सोल्जर्स अकेडमी में राजस्थानी मोट्यार परिषद् दवारा
फतेहपुर , कुडली स्टैंड स्थित सोल्जर्स अकैडमी में राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए संघर्षरत राजस्थानी मोट्यार परिषद् के सीकर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी एवं कार्यकारिणी को परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष शिवदान सिंह जोलावास ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर नौजवानों तथा अकैडमी के स्टाफ व छात्रों द्वारा दिल्ली के दंगे में शहीद तिहावली, सीकर के जवान रतन लाल को पुष्प अर्पित कर श्रध्दांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष का कहना है कि एक सरकार द्वारा प्रवासी राजस्थानियों द्वारा देश के आर्थिक विकास, खेल और सुरक्षा में दिये बहुमूल्य योगदान को नजरअंदाज किया जा रहा है जबकि देश की एकता और अखंडता में सर्वोच्च त्याग राजस्थान के वीर सपूतों का रहा है। राजस्थानी मोट्यार परिषद् द्वारा राजस्थानी भाषा की संवैधानिक मान्यता एवं प्रदेश की राजभाषा के महत्व पर महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों, छात्र नेताओं, पूर्व सैनिकों एवं मीडिया कर्मियों को अवगत करवाया गया। जिसमें राजस्थानी मोट्यार परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष शिवदान सिंह जोलावास, छात्र मोर्चा अध्यक्ष राजेन्द्र स्वामी, सीकर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, देवकरण मायल विधि महाविद्यालय, रालोपा युवा नेता मनोज बड़जाती, महेश ढाका लक्ष्मणगढ़, अमित कोलिडा़, मनोज रहनावा, संदीप जाखड़, विक्रम शर्मा उदयपुरवाटी, महावीर झुन्झुनूं, नेकीराम नीमकाथाना, मदन गुर्जर लोहैर्गल, केशर सिंह भोजनगर, योगेश युवा कांग्रेस नेता, महावीर जाखड़ कोलिडा़ सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।