झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

बिजली कटौती से खोया दिन का चैन और रात की नींद

इस्लामपुर क्षेत्र में चल रही विद्युत कटौती को लेकर ग्रामीणों में रोष

झुंझुनू, जिले के इस्लामपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में इन दिनों विद्युत विभाग द्वारा की जा रही बिजली कटौती के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते ग्रामीणों को ना तो दिन में चैन मिल पाता है और ना ही उनकी रात की नींद ठीक से पूरी हो पाती है । ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग द्वारा मनमर्जी तरीके से बिजली कटौती की जा रही है जबकि अन्य क्षेत्रों में लाइट अच्छी आ रही है । विभाग द्वारा सुबह 6:00 से 9:00 तक कटौती की जाती है इसके साथ ही दिन भर दोपहरी में भी कई बार बिजली गायब हो जाती है । वहीं रात्रि के समय बिजली चले जाने से लोगों का सोना भी मुश्किल हो चला है इसको लेकर इस्लामपुर क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है । वही अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बगड़ के जेईएन का कहना है कि सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक तो घोषित विद्युत कटौती की जाती है और दिन भर की समस्याओं के समाधान के लिए शाम 5:00 से 6:30 बजे तक जरूरत पड़ने पर बिजली काटी जाती है। वहीं उन्होंने रात्रि में हो रही कटौती के बारे में बताया कि यह कटौती एलडी के चलते हो जाती है । क्योंकि इकाई में लोड निर्धारित किया हुआ रहता है जब लोड बढ़ जाता है तो ग्रामीण क्षेत्रों की सप्लाई स्वत ही कट जाती है शहरी क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई ही जारी रहती है ।

Related Articles

Back to top button