चुरूताजा खबर

सरदारशहर क्वारेंटिंन सेन्टर की सेवायें संभाग में उत्कृष्ट

संभागीय अतिरिक्त निदेशक व सहायक निदेशक ने आकस्मिक निरीक्षण किया

सरदारशहर (दीनदयाल लाटा) स्थानीय गांधी विद्या मन्दिर परिसर में स्थित ख्यातिनाम आयुर्वेद कॉलेज में संचालित बीकानेर सम्भाग के सबसे बड़े क्वारेंटिंन सेन्टर का संभागीय अतिरिक्त निदेशक डॉ. हनुमानसिंह गढ़वाल व सहायक निदेशक डॉ. नरेन्द्र गौड़ ने आकस्मिक निरीक्षण किया। अतिरिक्त निदेशक ने सेण्टर के सभी सुश्रुत-चरक आदि ब्लॉक का गम्भीरता से अवलोकन किया व भर्ती संदिग्धजनों से मिलकर प्रदत्त सेवाओं की जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान कॉलेज परिसर का भी अवलोकन किया व प्राचार्य डॉ.रविन्द्र आर्य से जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य डॉ. रविन्द्र आर्य ने विगत करीब दो महीने से सेवायें दे रहे वरिष्ठ चिकिसाधिकारी डॉ.सी.के.दीक्षित, डॉ.सत्यनारायण भाटी, वरिष्ठ कम्पाउण्डर अनुपचन्द मीणा, अर्जुनदास स्वामी आदि की सेवाओं को उत्कृष्ट बताया। उच्चाधिकारियों ने कॉलेज परिसर का घुमकर अवलोकन किया। आंकड़ो का पूछने पर जब उन्हें इस सेन्टर में अब तक11,000 संदिग्धों से अधिक स्क्रिनिंग, जांच व काउंसलिंग करने व उनमें से 34 पॉजिटिव केश मिलने व वर्तमान तक की जानकारी दी गयी तो प्रसन्नता व्यस्त करते हुए इस सेण्टर को सम्भाग का सबसे बड़ा सेन्टर बताया साथ ही वरिष्ठ चिकिसाधिकारी डॉ.सी.के.दीक्षित, डॉ.सत्यनारायण भाटी, डॉ.राकेश अत्रि, डॉ.कन्हैयालाल उपाध्याय सहित सेण्टर पर सेवायें दे रही आयुर्वेद विभाग की टीम व कॉलेज की सेवाओं को उत्कृष्ट बताया। विशेष बात यह है कि वर्तमान तक मिले सभी पॉजिटिव इस सेन्टर पर भर्ती में से ही मिले है आमजन इस सेन्टर से बहुत आशाएं लगाए हुए है। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक के कनिष्ठ सहायक तिलोक, प्राचार्य डॉ.रविन्द्र आर्य, डॉ.कुलतारसिंह, डॉ.नवरत्न शर्मा, डॉ.बसन्त शर्मा, डॉ. मधु दीक्षित, सहायिका अनिता वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button