नकदी और कीमती सामान जलकर हुआ खाक
उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] उपखंड क्षेत्र के गुड़ा ग्राम पंचायत में ढ़हर की ढ़ाणी डाबवाली में आज सोमवार सुबह तकरीबन 8.30 बजे एक गरीब परिवार का आशियाना जलकर खाक हो गया। प्राप्त सुत्रों से मिली सूचना के अनुसार आग भोलाराम सैनी के घर में लगी है। उस समय घरवाले पानी लाने के लिए गए हुए थे। जब वापस आए तो घर में धुआं उठ रहा था मकान का ताला खोलकर देखा तो मकान में आग लगी हुई थी। घरवालों ने हो-हल्ला किया और घर का मेन स्विच ऑफ किया और पड़ोसियों की मदद से पानी के मटकों से आग बुझाई। इस दौरान पटवारी व सरपंच भी मौके पर पहुंचे। रोहिताश सैनी ने बताया कि 30 हजार रुपए नगद जो मकान बनवाने के लिए लाए थे तथा कीमती सामान कपड़े, अनाज व बच्चों के दसवीं के ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स जलकर राख हो गए। अब घर में खाना बनाने के लिए कुछ नहीं बचा। इस घटना को देखकर पूरा परिवार सदमे में है। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश सैनी तथा युवा नेता नरेश सैनी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि पीड़ित परिवार को जल्दी से जल्दी सहायता उपलब्द करवाई जाए।