चुरूताजा खबर

बिजली की गरगराहट के साथ बुंदाबांदी व ओलावृष्टि हुई

किसानों की फसलें खराब हुई

रतनगढ़, गत 4-5 दिनों से जनपद में तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा था व दोपहर में बाजार में दुकानों पर पंखे भी चलने लग गये थे, लेकिन गत रात्रि से आसमान में बादल छानेे व बुंदाबांदी रही। वहीं गुरुवार प्रात: 9 बजे के लगभग तेज बिजली की गरगराहट के साथ बुंदाबांदी हुई व तहसील के ग्राम दाऊदसर व गोरीसर में ओलावृष्टि भी हुई। जनपद में दिनभर आसमान से बादल छाये रहे व तेज हवाओं से लोगों को एक फिर गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। बैमोसम हुई बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की फसलें भी खराब हुई है। तहसील के ग्राम दाऊदसर व गौरीसर में बरसात व ओलावृष्टि होने से किसानों की गेंहू, जो, सरसों की फसल बर्बाद होने से आर्थिक नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button