सीकर के पलसाना कस्बे के पास
सीकर [नरेश कुमावत] पलसाना कस्बे के पास एक बार फिर से बाइक सवार युवकों की ओर से रुपये लूट का मामला सामने आया है। घटना भदाला की ढाणी स्थित एक पेट्रोल पम्प की है जहां देर रात बाइक पर सवार होकर दो युवक सैल्समेन से करीब 12 हजार रुपये छीनकर भाग गए। पूरा घटनाक्रम सीसी टीवी कैमरे में केद हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भदाला की ढाणी स्थित बाबाराम फिलिंस स्टेशन पर देर रात एक बजे के करीब बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और पम्प पर सो रहे सैल्समेन पेमाराम को बाइक में पेट्रोल डालने के लिए कहा। इस दौरान एक युवक तो बाइक से निचे उतर गया और दूसरा युवक बाइक स्टार्ट कर बाइक पर ही बैठा रहा। युवकों की ओर से आवाज लगाने पर चारपाई पर सो रहे सैल्समेन ने उठकर बाइक में तेल डाल दिया। तेल डालने के बाद युवकों ने उसे सौ रुपये का नोट दिया जबकि बाइक में तीस रुपये का तेल डलवाया था। ऐसे में सैल्समेन युवकों को बाकी के रुपये वापस देने के लिए जेब में रखे ब्रिकी के रुपये निकालकर रुपये गिन रहा था। तभी बाइक के निचे खड़े युवक ने झपटा मारकर सैल्समेन के हाथ से रुपये छीन लिए और बाइक पर सवार होकर दोनों युवक भाग गए। सैल्समेन के हाथ में ब्रिकी के करीब बारह हजार रुपये थे। बाद में घटना की सूचना रानोली पुलिस को भी दी गई। घटना के बाद पुलिस ने पम्प पर लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले है। जिसमें पूरा घटनाक्रम दिख रहा है। आरोपी युवक वारदात से पहले भी पम्प पर तेल लेने के लिए आए थे लेकिन उस दौरान एक अन्य गाड़ी के आ जाने से वो वारदात को अंजाम नही दे सके और वहां से बाइक में 70 रुपये का पेट्रोल डलवाकर चले गए। इसके बाद करीब आधा घंटे बाद दोनों युवक फिर से आए और वारदात को अंजाम देकर चले गए। गौरतलब है कि इलाके में हाल ही में बाइक सवार युवकों की ओर से लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। साथ ही पुलिस ने पिछले दिनों इस मामले में टूकड़ा गैंग के करीब आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भी भिजवा चुकी है। लेकिन इलाके में अभी भी गैंग के करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग सक्रिय है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।