अपना वार्ड अपना अभियान
झुंझुनू , आज हम आपके सामने झुंझुनू नगर परिषद के पुराने वार्ड नंबर 14 वर्तमान में नए बनाए गए वार्ड नंबर 18 के हालात आपके सामने रखेंगे। सबसे पहले आपको बता दें कि वर्तमान में जो अट्ठारह नंबर वार्ड बनाया गया है उसमें पुराने वार्ड नंबर 14 व वार्ड नंबर 21 का कुछ भाग शामिल करके बनाया गया है । इन दोनों वार्डो से बनाए गए नए वार्ड का आकलन करें तो जन सुविधाओं के आधार पर इसमें बहुत सारी विषमता हमारे सामने आती हैं। पुराने वार्ड 14 न के पार्षद अख्तर अली ने बताया कि हमारे वार्ड में पीने के पानी की समस्या थी जिसके लिए हमने एमएलए कोटे से एक ट्यूबवेल का निर्माण करवाया। उसके बाद से पीने के पानी की समस्या से निजात मिल गई। वही गंदे पानी की निकासी की समस्या थी उसके लिए मड पंप बनवाया गया। क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा वार्ड होने के कारण इसमें जगह-जगह स्ट्रीट लाइट लगाई गई। वहीं उन्होंने बताया कि आगामी समय के लिए उनका लक्ष्य है कि जिन स्थानों पर सड़कें नहीं बनाई जा सकी वहां पर सड़के बनाई जाएगी तथा इसके अलावा गंदे पानी की निकासी के लिए रेलवे लाइन के सहारे एक नाला निर्माण के लिए हमने बजट पास करवाया था लेकिन रेलवे से उसकी अनुमति नहीं मिलने के कारण से वह काम रुका हुआ है अभी वहां पर कच्चा नाला बना हुआ है। साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस से निर्वाचित वार्ड पार्षदों के वार्डों में नगर परिषद ने बजट देने में भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया है जिसके चलते उनका समुचित विकास नहीं हो पाया है। हमने वार्ड वासियों से बात की तो पुराने 21 नंबर वार्ड के क्षेत्र की महिला ने बताया कि वार्ड में पीने के पानी की समस्या है 5 से 6 साल हो गए हैं नलों में पानी नहीं आया है। 300 रु के टैंकर डलवा कर काम चला रहे हैं। वार्ड पार्षद व सभी अधिकारियो को अवगत करवा दिया लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। वही पुराने वार्ड नंबर 14 के क्षेत्र में जब वार्ड वासियों से बात की तो उन्होंने बताया कि पहले हमारे वार्ड में पीने के पानी की समस्या थी जिसका ट्यूबेल लगने के बाद से निजात हो गया है साथ ही ट्रांसफार्मर लगने से बिजली भी तेज आने लगी है। वहीं कुछ लोगों ने अभी नालियां नहीं होने का अभाव भी बताया। रेलवे लाइन के पास के बाशिंदों ने बताया कि गंदे पानी की निकासी के लिए जो यह नाला बनाया हुआ है पहले गहरा था इसको मिट्टी डालकर भर दिया वरना बच्चों के गिरने से हादसा होने की भी संभावना थी। साथ ही उन्होंने बताया कि यह रेलवे से अनुमति नहीं मिलने के कारण से इसका काम रुका हुआ है। लेकिन हाल ही में नए बनाए गए वार्ड नंबर 18 में जो वार्ड नंबर 21 का भाग जोड़ा गया है उस क्षेत्र में बहुत सारी लोगों के सामने समस्याएं देखने को मिली जैसे पीने का पानी, टूटी सड़कें, गंदे पानी की निकासी एवं साफ सफाई की व्यवस्था न होना भी लोगो के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।