सूरजगढ़, बाईक व स्कूटी की आमने सामने हुई भीषण भीड़ंत में एक जने की मौत हो गई जबकि दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जीणी सडक़ पर पंचायत समिति के सामने बाईक व स्कूटी की भीड़ंत हो गई जिसमें स्कूटी चालक हरियाणा के अभय सिंह पुत्र सोहन सिंह की मौत हो गई जबकि बाईक सवार भावठड़ी निवासी रवि शर्मा व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सुचना पर पहुंची जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने अभय सिंह को मृत घोषित कर दिया व रवि की हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रैफर कर दिया।