प्रोग्रामर अधिकारी पुष्पा सैनी पहुंची मौके पर
सूरजगढ़, [के के गाँधी ] ईमित्र पर बिजली बिल जमा कराने के बाद भी जमा नही किए जाने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों के पिछले बिल की जमा कराई गई राशि भी बकाया होने के साथ अगली बिल राशि जुड़ कर उपभोक्ताओं को बिल मिल रहे है। जिससे लोगों को मानीसक रुप से परेशानी हो रही है। जेईएन राहुल सैनी ने बताया कि जब बकाया को लेकर लोगों के कनेक्शन काटने उनके धर गए तब पता चला कि बिजली विभाग में संचालित अजीत गोदारा के नाम से ईमित्र जो एमओयू के माध्यम से हैप्पी टू हैल्थ यू एलएचपी की और से संचालित है पर जमा दे दिया गया। इस प्रकार करीब विभाग के 15 लाख रुपए का ऐसा मामला है जो लोग जमा कराने के बाद भी बकाया चल रहे है। विभाग ने ईमित्र के चिालाफ आवश्यक कार्यवाही के लिए उच्चाअधिकारियों को लिखा है। इसकी शिकायत अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंता को दी भी गई। अधिकारियों का कहना कि यह एक बड़ा भ्रष्टाचार है। ईमित्र द्वारा इस प्रकार किए तरीके से बड़ा गबन सामने आने की स्थित बन गई। इसकी जाचं करवाई जाएगी। वही शिकायत के बाद मौके पर प्रोग्रामर अधिकारी पुष्पा सैनी पहुंची और जांच शुरु की।