झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ का
झुंझुनू, स्कूली शिक्षा में उत्तरोतर गुणवता की ओर अग्रसर जीवेम् एज्यूकेशन ग्रुप की मैरिट वाला स्कूल के नाम से विख्यात झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ का वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह तथा कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई एवं शुभकामना समारोह शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रा दीपिका द्वारा गणेश स्तुति व सरस्वती वंदना करते हुए अतिथियों व अभिभावकों द्वारा दीपदान करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने अतिथि परिचय देते हुुए विद्यालय मे होने वाले वर्षभर की शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों पर विस्तार से बताया। भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के अनुसार अतिथि देवों भव की परम्परा का अनुसरण करते हुए अतिथियों का स्वागत छात्राओं द्वारा तिलकार्चन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में सीएमएचओ डॉ छोटेेलाल गुर्जर, डी. पी. मीणा प्राचार्य सेठ नेतराम मघराज राजकीय महाविद्यालय, रामअवतार हलवाई, गणेश हलवाई, सुरेश हलवाई, सी.ए. मोहित गुप्ता, सी.ए. रश्मी मोदी, डॉ. साजीद, डॉ. आरिफ, डॉ. अब्दुल वासिद, सी.ए. विक्की जालान, सी.ए. महेश सैनी, डॉ. राहुल, सी.ए. आयुषी राणासरिया जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, इन्फ्रा. एण्ड प्लानिंग डायरेक्टर आकाश मोदी, क्रियेटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी, कुरड़ाराम धींवा डायरेक्टर जीवेम् होस्टल, प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, हैडमिस्टे्रस कमलेश शर्मा, डॉ रविशंकर शर्मा प्रिंसीपल सीबीएसई स्कूल, सरोज सिंह हैडमिस्ट्रेस सीबीएसई, दीपेन्द्र शर्मा एकेडमिक डायरेक्टर ज्ञानकुटीर, सोमेश भारद्वाज प्रिंसीपल झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल तथा जीवेम् के समस्त पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र व बुके भेंट कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने अब तक की पेस परीक्षाओं एवं प्री-बोर्ड के परिणाम के आधार पर विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के टॉपर्स तथा खेल व सांस्कृतिक स्पर्धाओं में अव्वल रहने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रदान किए। इस अवसर पर श्री बजरंग लाल हवाई स्कॉलरशिप के अन्तर्गत सीबीएसई तथा राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं 2019 में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं के छात्र-छात्राओं को रूपये 5100/- नकद, प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल देकर श्री रामअवतार जी हलवाई, श्री गणेश जी हलवाई, श्री सुरेश जी हलवाई तथा सी ए मोहित गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारतीय सभ्यता, संस्कृति व देशभक्ति की झलक देखने को मिली। उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों ने सांस्कृतिक कार्यकक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की छात्रा पल्लवी ने विद्यालय जीवन के तथा छात्र अमित ने अपने छात्रावास अनुभवों का अपने मित्रों के साथ साझा किया। इस मौके पर जीवेम् चेरयमैन डॉ. दिलीप मोदी ने छात्रों को जीवन में करने वाले कार्यों में परीक्षा को एक भाग बताते हुए तनावमुक्त रहकर तैयारी करने के लिए कहा तथा बोर्ड परीक्षा की सफलता के टिप्स बताये। अपने जीवन में अच्छी आदतों का अनुसरण करने की प्रेरणा दी। मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी ने बताया कि अपने जीवन को सफल बनाने के लिए दृढ संकल्प, एकाग्रचित ध्यान व कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है। कठिन परिश्रम करने वालों को मंजिल अवश्य मिलती है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों तथा अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कुरड़ाराम धीवा ने कहा कि आपने अपना बहुमुल्य समय निकाल कर कार्यक्रम की जो शोभा व विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया है इसके लिए जीवेम् परिवार हमेशा आपका आभारी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र दिनेश रिणवा व छात्रा करीना ने किया।