पी.पी.पी मोड पर चल रहे विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण
झुंझुनू, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर के निर्देशानुसार जिले के पी.पी.पी मोड पर चल रहे विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा पी.एच.सी में दी जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा, पद्मपुरा व नूनियां गोठड़ा पर प्राथमिक व्यवस्थाओं का जायजा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारिया, जोन डायरेक्टर डॉ. यदुराज सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल ने किया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मिलने वाली दवाओं, ओ.पी.डी., जांचों की उपलब्धता, जननी सुरक्षा योजना की उपलब्धता तथा योग्य एवं प्रशिक्षित मानव संसाधन की उपलब्धता व अन्य उपयोगी आवश्यकताओं का निरीक्षण किया साथ ही सुनिश्चित किया कि जननी सुरक्षा के तहत प्रत्येक प्रसूता को उच्च स्तर की देखभाल व ईलाज प्राप्त हो। निरीक्षण के दौरान पद्मपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किसी चिकित्सक व फार्मासिस्ट की नियुक्ति नहीं होना पाया गया। कमेटी द्वारा सभी रिकॉर्ड जांचने के बाद समाने आया कि पदमपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक नहीं है। इस कारण स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ सहायक सुरेश कुमार व स्वास्थ्य केन्द्रों का स्टाफ मौजूद रहें।