उप अधीक्षक शब्बीर खान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
झुंझुनू, आज मंगलवार को खनन विभाग के कनिष्ठ सहायक अभियंता को बीस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप अधीक्षक शब्बीर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी ओम प्रकाश निवासी बड़ा गांव ने बताया कि उसकी माता जी को सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित थी। जिनका इलाज के दौरान खनिज अभियंता झुंझुनू से करीब 10 माह पहले दो लाख रु इलाज के लिए दिए थे। 26 मार्च को मृत्यु हो जाने के बाद खनिज अभियंता झुंझुनू से मृत्यु क्लेम के तीन लाख रु और मिलना था। मृत्यु क्लेम पास करवाने के लिए परिवादी खनिज अभियंता के कनिष्ठ सहायक मदनलाल से मिला व मृत्यु से संबंधित कागजात दिखाए तो मदनलाल ने मृत्यु क्लेम तीन लाख पास करवाने के लिए परिवादी से तीस हजार की रिश्वत की मांग की तथा मांग के दौरान 25000 रु में सौदा तय हुआ। 7 जुलाई को सत्यापन के दौरान 5000 रु परिवादी ने आरोपी मदनलाल को दिए थे। इस रिश्वत की राशि 20000 आज मंगलवार को परिवादी ओम प्रकाश को कार्यालय खनिज अभियंता झुंझुनू में आरोपी मदनलाल को देने आया तो मांग के अनुसरण में परिवादी ओमप्रकाश से मृत्यु क्लेम तीन लाख पास करवाने की एवज में रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। वही रिश्वत की राशि बरामद की जा चुकी है। उप अधीक्षक शब्बीर खान के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र, हेड कांस्टेबल करतार सिंह, वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार, कांस्टेबल रामअवतार, कांस्टेबल मनोज कुमार, विनोद शर्मा, कांस्टेबल करण सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार, चालक जगदेव सिंह टीम में शामिल थे।