सीबीएसई कक्षा 12 कला वर्ग में
झुंझुनू, केंद्रीय विद्यालय झुंझुनू के मास्टर वरुण ने 12वीं कला वर्ग में 98.8 प्रतिशत अंक सीबीएसई में प्राप्त कर केंद्रीय विद्यालय के साथ-साथ संपूर्ण जिले का गौरव बढ़ाया है। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सुमेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र में कक्षा 12 के तीनों वर्ग विज्ञान, वाणिज्य और कला में कुल 81 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जिनमें से 4 विद्यार्थियों ने 95{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से ज्यादा अंक प्राप्त कर और कुल 22 विद्यार्थियों ने 90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से ज्यादा अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। मास्टर वरुण ने 98.8{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ संपूर्ण जिले का नाम भी गौरवान्वित किया है। इसी कड़ी में कुमारी दिव्या ने 97. 8{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} कुमारी महिमा ने 97.2 प्रतिशत और कुमारी खुशी स्वामी ने 95.8{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।