शैक्षिक क्षेत्र व कोविड-19 के दौरान उल्लेखनीय सेवाओं के लिए किया सम्मानित
झुंझुनू, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा झुंझुनू व जटिया स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल को बिसाऊ के गणमान्य लोगों ने उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। गांगियासर स्थित प्रसिद्ध राय माता मंदिर परिसर में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में तेतरवाल को उनकी शैक्षिक क्षेत्र व कोविड-19 के दौरान उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। उनके साथ उनकी धर्म पत्नी राज्यश्री तेतरवाल, पुत्र संयम तेतरवाल, पुत्र वधु हिमानी तेतरवाल भी साथ थे। तेतरवाल ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि बिसाऊ से मेरा लगाव व जुड़ाव जीवनभर रहेगा व यहां के किसी भी सार्वजनिक कार्य में मुझे योगदान का अवसर मिला तो वो मेरा सौभाग्य होगा। उन्होंने इस दौरान उपस्थित नागरिकों को कोविड महामारी से बचाव के उपाय व जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर भी विस्तार से चर्चा कर सबको अपनी जिम्मेदारी निभाने का आव्हान किया। युवा उद्योगपति मुम्बई प्रवासी कमल पोद्दार ने इस अवसर पर कहा कि तेतरवाल सर का प्रधानाचार्य के रूप में चार वर्ष का कार्यकाल एसडीडीजे स्कूल बिसाऊ के भौतिक विकास व बिसाऊ व आसपास के गांवों में शैक्षिक जागरूकता के लिए अविस्मरणीय रहेगा। पालिका के चेयरमैन मुस्ताक खां, वाइस चेयरमैन रामगोपाल सैनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान कोविड-19 महामारी के दौरान तेतरवाल ने बिसाऊ के लिए ही नही बल्कि जिला स्तर पर भी सराहनीय कार्य किये हैं। इस अवसर पर युवा उद्योगपति अरुण पौदार थानाधिकारी रिया चौधरी, एएसआई इंद्राज सिंह,मुकेश कलावटिया, पार्षद श्रीकिशन स्वामी, पूर्व पार्षद व गौशाला संयोजक श्री किशन पारीक, गोपी पारीक, कवि प्रमोद आर्य, विजय कुमार माटोलिया, अशोक भार्गव, मुरारी जोशी, सुशील पुजारी, नटवर बिरमीवाला, मोनू पारीक, लोहिया कॉलेज के प्रोफेसर गहलोत, रामगोपाल सोनी आदि उपस्थित रहे। संयोग से तेतरवाल की शादी की 31 वी वर्षगांठ भी होने के कारण उनसे सपत्नीक केक कटवाकर सभी उपस्थितजनों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।