जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
चूरू, (दीपक सैनी) उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के निर्देशानुसार भाजपा चूरू नगर मण्डल उत्तर और दक्षिण के द्वारा चूरू में बिगड़ी चिकित्सीय व्यवस्थाओं, बिजली के बिलो में आये अत्यधिक शुल्क, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि चूरू में पिछले एक डेढ़ वर्ष के दौरान चिकित्सीय व्यवस्थायें चरमरा गई हैं तथा चारो और अव्यवस्था का आलम है तथा कोविड-19 के इस संक्रमण काल में लोगो की कोरोना जांच समय पर नही हो रही है तथा इससे कोरोना संक्रमण निरन्तर बढ़ रहा है। चूरू सामुदायिक संक्रमण की ओर बढ़ रहा है। कोरोना संकट के दौरान आमजन का बिजली का बिल अप्रत्याशित रूप से अत्यधिक आ रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ. वासुदेव चावला, बसंत शर्मा, मण्डल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी, सुरेश सारस्वत, जिला महामंत्री नरेन्द्र काछवाल, जिला उपाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत, जिला मंत्री विनोद सैनी, भवर गुर्जर, प्रकाश नायक, जिला मिडिया संयोजक रवि दाधीच, मण्डल महामंत्री चन्द्रप्रकाश शर्मा, गोगराज सैनी, मनीष हारीत कोषाध्यक्ष दयाल सिंह, किषन किरोड़ीवाल, मण्डल आई टी संयोजक अशोक तंवर, सचिन जांगिड़, विकास बांठिया, पवन चांवरिया, प्रमोद सिह व सुमेर सिह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।