अपराधचिकित्साचुरू

बिना लाइसेंस के आवासीय परिसर में कर रहा था मेडिकल स्टोर संचालित

हजारों रुपए की दवा बरामद

औषधि नियंत्रण विभाग की कार्रवाई

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव बीनादेसर में औषधि नियंत्रण विभाग ने कार्रवाई करते हुए आवासीय परिसर में संचालित मेडिकल स्टोर को सीज कर हजारों रुपए के मूल्य की दवाओं को जप्त किया है। औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा, सहायक औषधि नियंत्रक चंद्र मीणा एव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर औषधि नियंत्रण अधिकारी अमितकुमार शर्मा व चंद्रप्रकाश शर्मा तथा बीनादेसर चिकित्सा प्रभारी डॉ रीटा शेखावत की संयुक्त टीम ने उक्त कार्रवाई की। शर्मा ने बताया कि बीनादेसर गांव में आवासीय परिसर में संचालित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक भंवरसिंह शेखावत के पास किसी भी प्रकार का दवा बिक्री से संबंधित लाइसेंस नहीं मिला तथा मेडिकल स्टोर में हजारों रुपए की विभिन्न प्रकार की दवाइयां बरामद हुई। टीम के समक्ष मेडिकल स्टोर संचालक ने स्वीकार किया कि वह बिना लाइसेंस के लोगों को दवा की बिक्री कर रहा है। आरोपी के पास दवाओं के बिल भी नहीं मिले, जिस पर टीम ने संदेह के आधार पर तीन दवाओं के नमूने लिए तथा शेष दवाओं को नियमानुसार सीज कर दिया। टीम द्वारा जिन दवाओं के सैम्पल लिए गए हैं, उनकी रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ अभियोग दायर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button