पीरू सिंह स्मारक पर आज भी लगे दिखाई दिए कचरे के ढेर
झुंझुनू, जिले के परमवीर चक्र विजेता प्रथम शहीद परमवीर पीरु सिंह की 104 वी जयंती भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नगर मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा की अगुवाई में मनाई गई। जिला मंत्री ललित जोशी ने बताया कि स्थानीय स्टेशन रोड स्थित पीरू सिंह स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने परमवीर चक्र विजेता पीरु सिंह की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई। इस मौके पर बोलते हुए कमल कांत शर्मा ने कहा कि परमवीर चक्र विजेता पीरु सिंह जिले के प्रथम शहीद जिन्होंने दुश्मनों को वीरता के साथ लड़कर मार भगाया , ऐसे वीर शहीद को नमन करते हुए गर्व महसूस होता है,
लेकिन प्रशासन के द्वारा जिस प्रकार से लापरवाही बरतते हुए शहीद स्मारकों की दुर्गति की जा रही है यह इस सैनिक बाहुल्य जिले के लिए बड़ी शर्म की बात है । परमवीर पीरू सिंह स्मारक पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, लगाए हुए पौधे पूरी तरह से जल चुके हैं जबकि पीरु सिंह स्कूल क्षेत्र में पानी का बोरिंग है। नगर परिषद की लापरवाही से शहीद स्मारकों की स्वच्छता व सुरक्षा का ध्यान नहीं दिया जा रहा है । देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों की यादों को सुरक्षित रखना व उनकी मूर्तियों , स्मारकों की सफाई व सुरक्षा व्यवस्था करना प्रशासन की जिम्मेदारी है जिससे नगर परिषद प्रशासन कोसों दूर है। इस मौके पर नगर महामंत्री रवि लांबा, नगर उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी , अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष असगर पहाड़ियांन ,सुमेर कड़वासरा, महेंद्र सोनी, आनंद सिंह शेखावत सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने परमवीर पीरू सिंह स्मारक की सफाई की व नम आंखों से सच्ची श्रद्धांजलि दी।