पुलिस ने एक बाल अपचारी को किया निरुद्ध, बाइक चलाने वाला दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर
दांतारामगढ़ एसएचओ मदन कड़वासरा व पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांता में व्यापारी की दुकान में फायरिंग करने व फिरौती मांगने के मामले में मिली सफलता में पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया हैं। एसएचओ मदन कड़वासरा ने जानकारी देते हुए बताया कि दांता में व्यापारी की दुकान में फायरिंग करने व फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने घटना के 3 माह बाद एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है जबकि बाइक चलाने वाला दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों में से इसी बाल अपचारी ने व्यापारी की दुकान में फायरिंग की थी और फरार हो गए थे। गौरतलब है कि 13 मार्च को दांता में अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी किराना दुकान के बाहर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की थी। फायरिंग की घटना से पूर्व आरोपियों ने व्यापारी से फिरौती की मांग भी की थी। घटना के बाद व्यापारी लोकेश अग्रवाल द्वारा पुलिस थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।