केन्द्र सरकार की नीतियों और कार्यक्रमो को जन जन तक पहुंचाना
चूरू (दीपक सैनी) आज भारतीय जनता पार्टी चूरू ने पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमो को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए माॅनेटरिंग टीम का गठन कर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता पूर्व जिलाध्यक्ष पं. बनवारीलाल शर्मा, डाॅ. वासुदेव चावला व बंसंत शर्मा, जिला महामंत्री नरेन्द्र काछवाल द्वारा सर्वप्रथम भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर तथा राष्ट्रगीत वंदेमातरम् से किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता के द्वारा माॅनेटरिंग टीम का परिचय करवाया गया तथा उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यो की विस्तृत जानकारी दी । उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सभी विधानसभाओं के माॅनेटरिंग हैड का दुप्पटा उढाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जिस प्रकार से चुनौतियों में अवसर ढूंढ़ा गया है उसी प्रकार हमे भी डटकर कार्य करना है। उन्होने माॅनेटरिग टीम का आव्हान किया कि वे आज के इस युग में आधुनिक संसाधनो का उपयोग करते हुए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओ को पार्टी की गतिविधियों से जोड़ते हुए पार्टी एवम् केन्द्र सरकार की नीतियों और कार्यक्रमो को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। पूर्व जिलाध्यक्ष पं. बनवारी लाल शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माॅनेटरिंग विभाग पार्टी का महत्वपूर्ण विभाग है जो एक राजदूत की तरह कार्य करते हैं। जिला माॅनेटरिंग विभाग के जिला संयेाजक भरत चारण ने प्रस्तावना रखी। जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने विधानसभा एवम् मण्डल माॅनेटरिंग टीम की घोषणा कर दायित्व सौंपा। इस क्रम में विनोद सैनी चूरू, रवि दाधीच सादुलपुर, भास्कर शर्मा सरदारशहर, अशोक यादव तारानगर, हेमसिंह शेखावत रतनगढ़ और मोहनलाल आर्य को सुजानगढ़ विधानसभा का माॅनेटरिंग हैड नियुक्त किया गया। इसी प्रकार मण्डलो की माॅनिटरिंग टीम में सुनिल टकणेत चूरू उत्तर व चूरू दक्षिण, अख्तर खान रतननगर व घंटेल, बीनासर, रामस्वरूप कटारिया बुंटिया व खासोली, कमल सैनी सादुलपुर शहर, सिद्वमुख और सांखू फोर्ट , धर्मेन्द्र श्योराण हमीरवास, गुलपुरा व चांदगोठी, रमेश पारीक भानीपुरा गोगासर व भादासर, सरदारशहर नगर, कमल कुमार सैनी सवाई बड़ी व पुलासर, सुरेन्द्र बावलिया तारानगर शहर, साहवा व बूचावास, राजकुमार शर्मा सात्यू, ददरेवा व रातूसर, निरज जांगिड रतनगढ़ शहर परसनेऊ व पडिहारा़, राजीव शर्मा गोरीसर, राजलेदसर व छापर, मनीष शर्मा आबसर व चाड़वास कमल बुढाढरा सुजानगढ़ शहर, बीदासर शहर व सालासर और विजय शर्मा को कानूता, कातर व साण्डवा मण्डल की जिम्मेदारी दी। इस अवसर पर जिला माॅनेटरिंग टीम के सहसंयोजक मनीष शर्मा ने आभार व्यक्त किया व जिला आई टी सहसंयोजक सुरेश मिश्रा ने कार्यक्रम का सौषल मिडिया पर लाईव प्रसारित किया तथा संचालन जिला महामंत्री जितेन्द्र शर्मा ने किया।