सामाजिक न्याय पखवाड़े के रूप में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
झुंझुनू, गत दिनों चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की बहुमत से जीत वहां के लोगों द्वारा दिखाए गए भारी समर्थन के आलोक में , पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में जो विकास हुआ है उसका संदेश फैलाने के लिए प्रत्येक राज्य में विभिन्न आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को सरकार की प्रमुख योजनाएं और अंत्योदय का आदर्श वाक्य तथा सामाजिक न्याय पर फोकस होना चाहिए व यह बात प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचनी चाहिए , के अंतर्गत गुरुवार 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयुष्मान लाभार्थी धन्यवाद सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें अभियान के संयोजक एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया व भाजपा जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में शहर के जिला अस्पताल भगवानदास खेतान में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रोगियों के बीच फल वितरण किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा जिले में अस्पताल परिसर एवं अन्य सुविधाओं की सफाई व्यवस्था देखी गई तथा सफाई की गई। कार्यकर्ताओं ने जन औषधि केंद्रों का दौरा किया तथा वहां से विवरण एकत्रित किए। गरीबों को सस्ती दर पर दवाई उपलब्ध करवाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता के बारे में लोगों को बताया । आयुष्मान लाभार्थियों को अस्पताल व घरों में जाकर मिले। बीडीके अस्पताल में फल वितरण के समय जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब व जरूरतमंद को मिलने वाली आयुष्मान योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे उसके लिए कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है। जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने वाली है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आमजन के रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा सेवा में आयुष्मान स्वास्थ्य योजना एक जीवनदायिनी संजीवनी बूटी की तरह है। इस मौके पर नगर महामंत्री रवि लांबा, विजेंद्र हटवाल, नगर उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, महेंद्र सोनी, नगर मंत्री चंद्र प्रकाश शुक्ला, ललित जोशी, जगदीश गोस्वामी सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।