चिकित्सा संस्थाओं में आमजन की हुई स्क्रीनिंग
सीकर, चिकित्सा विभाग द्वारा आमजन को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कई चिकित्सकीय गतिविधियां आयोजित की गई। इस बार गतिविधिया ओवर प्लैनेट, ओवर हैल्थ की थीम पर हुई।सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी विश्व स्वास्थ्य दिवस पर चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्सकीय गतिविधियां एवं जनजागरुकता कार्यक्रम हुए। प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर अवेयरनेस कैम्प का आयोजन कर आमजन को लाभान्वित किया गया। जिले के सभी हैल्थ वेलनेस सेंटरो (एचडब्ल्यूसी) पर 30 वर्ष की आयु से अधिक के नागरिकों की मधुमेह जांच, ब्लड प्रेशर की जांच एवं कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत टीबी रोग की जानकारी दी गई। वातावरण में बदलाव, पर्यावरण संबंधी समस्याएं एवं महामारी प्रबंधन के बारे में भी बताया गया। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनएमएचपी) के तहत चिकित्सा संस्थानों पर आने वाले लोगों से मानसिक समस्याएं पर चर्चा, गर्मी के मौसम के चलते लू-तापघात एवं इससे होने वाली परेशानियों तथा अहतियात के बारे में बताया गया। लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक कार्यालय में स्वास्थ्य कर्मियों की स्क्रीनिंग हुई। इसके अलावा पीएचसी पीएचसी खुड़ी बड़ी में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन बीसीएमओ डॉ शीशराम की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर जिला मुख्यालय पर एस के अस्पताल और सभी अरबन पीएचसी पर आमजन को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करते हुए एमसीडी की स्क्रीनिंग की गई।