ताजा खबरनीमकाथाना

विधायक भगवान राम सैनी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र की सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

75वां गणतंत्र दिवस का तहसील स्तरीय समारोह आयोजित

उदयपुरवाटी. विधानसभा क्षेत्र में तहसील स्तरीय 75वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक भगवाना राम सैनी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खैल मैदान में तहसील स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अलग-अलग विद्यालयों से स्कूलों के विद्यार्थियों की परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी गार्ड द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। इस गणतंत्र दिवस को उल्लास, उमंग और उत्साह से मनाया गया, समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पीटी-परेड को देखकर बाहर से आए दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों एवं कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान, तहसील कार्यालय में तहसीलदार दौलाराम बाजिया, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता, पुलिस थाने में थानाधिकारी मांगीलाल मीणा, पंचायत समिति में विकास अधिकारी लक्ष्मी नारायण मीणा, क्षितिज स्कूल में निदेशक रमेश सैनी, जवाहर स्कूल में निर्देशक महेश सैनी, एसएमएस स्कूल में प्राचार्य प्रभु दयाल सैनी, बीआर स्कूल में निदेशक किशोर सैनी, गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय में निदेशक सहदेव सैनी, टोडरमल महाविद्यालय में निदेशक पवन मिश्रा, नांगल अटल सेवा केंद्र में सरपंच गोठी देवी, बागोरा अटल सेवा केंद्र में सरपंच पुष्पा सैनी, बागोली अटल सेवा केंद्र पर सरपंच जतन किशोर सैनी, चंवरा अटल सेवा केंद्र पर सरपंच धर्मराज सैनी, बागोरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य सत्य प्रकाश सैनी, रीजनल बालिका महाविद्यालय में डॉक्टर हेमलता सैनी, राज फार्मेसी में निदेशक चुन्नीलाल सैनी, राज शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राजेंद्र सैनी एवं जयदेव सैनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 75वां गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में 75वें गणतंत्र दिवस पर अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस 75वें गणतंत्र दिवस के समारोह के दौरान सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button