मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ओम सारस्वत थे
झुंझुनूं, स्थानीय इंदिरा नगर स्थित सामुदायिक विकास भवन में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान महापर्व की जिला समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ओम सारस्वत थे जबकि अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने की । विशिष्ठ अतिथि के रूप में सदस्यता अभियान के जिला संयोजक दिनेश धाबाई , पूर्व जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत , सदस्यता के विधानसभा प्रभारी विश्वंभर पूनिया ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री शीश राम राजोरिया , भाजपा जिला महामंत्री राजेन्द्र भांबू, विकास शर्मा लोटिया , अमरसिंह तंवर , योगेन्द्र मिश्रा , अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज़ाकिर झुन्झुनूंवाला उपस्थित थे। प्रदेश प्रवक्ता सारस्वत ने समस्त ज़िले के सभी मंडलों की जानकारी लेते हुए कुल बने सदस्यों एवं सदस्यता अभियान में आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी लेकर समीक्षा की । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज कश्मीर में धारा 370 व पैतीस ए के समाप्त हो जाने पर भारतीयों के मन में भारतीय जनता पार्टी के प्रति एक अटूट विश्वास पैदा हुआ है , जिससे कहीं पर भी जाते हैं तो सदस्य अपने आप बन जाते हैं । वहीं उन्होंने कमज़ोर बूथों पर जिला पदाधिकारियों , मंडल प्रभारियों वजिला प्रभारियों को जाकर उन बूथों पर कार्य कर ज़िले में सदस्यता को 3 लाख की संख्या से ऊपर ले जाने का लक्ष्य बताया। जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि समस्त मंडलों पर प्रभारी लगाए गए हैं ताकि सदस्यता को गति प्रदान की जा सके । कल से सभी मंडल प्रभारी अपने अपने मंडलों में जाकर सदस्यता अभियान महापर्व में अपना अपना योगदान देंगे । उन्होने कहा कि झुंझुनू जिला राजस्थान प्रदेश में इस सदस्यता महापर्व अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा। इस मौक़े पर कार्यकर्ताओं ने एक लाख नए सदस्य बनाए हुए डाटा पेश किए। कार्यक्रम में सोमवीर लांबा , जिला उपाध्यक्ष अरुणा सिहाग , सीता राम शर्मा बुद्धा का बास, डॉक्टर हरीसिंह गोदारा, मदन लाल सैनी गोठडा, रतन सिंह तंवर , नगर अध्यक्ष गणेश तिवाड़ी , सदस्यता अभियान के सह संयोजक विपुल छक्कड, मीडिया प्रकोष्ठ के लोकसभा सह संयोजक उमाशंकर महमिया, भँवरी शेखावत , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विमला चौधरी, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा पाटन , प्रमोद खण्डेलिया , रामनिवास सैनी , बुधराम सैनी , एडवोकेट सतवीर गुर्जर, कै अमर सिंह , मूलचंद झाझडिया, राजेश झाझडिया, सुभाष सैनी मावंडिया सहित सैकड़ों की संख्या में ज़िला पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी व मोर्चों के पदाधिकारी उपस्थित थे।