73 वे स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में
झुंझुनूं जिला कलक्टर रवि जैन ने बताया कि 73 वे स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा, संस्कृत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग जिले की दो शहीद वीरागंनाओं सहित कुल 52 लोगों का सम्मान करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर आयोजित होने वाले इस मुख्य समारोह में टीबा गांव की वीरांगना सुनिता कुमारी एवं चैनपुरा गांव की वीरांगना विधा देवी का सम्मान किया जाएगा। छात्र-छात्रा एवं खिलाड़ी वर्ग में असीम काजला पुत्र अशोक काजला, जीवणी देवी पत्नी मनीराम, अमन शर्मा पुत्र ओमप्रकाश, केशव कुलहरी पुत्र विजय कुलहरी, श्रुति हलवाई पुत्री जयप्रकाश हलवाई, वंदना कालिया पुत्री विजेन्द्र सिंह, ज्योति यादव पुत्री जयसिंह, खुशबू पोद्दार पुत्री सम्पत कुमार पोद्दार, कौशल कुमार पुत्र प्रवीण सिंह को सम्मानित किया जाएगा। अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश काजला, सेठ मोतीलाल कॉलेज के डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा, बीएसएनएल के टेलीकॉम टेक्नीशीयन रामेश्वर लाल, सीओ स्काउट महेश कालावत, रामावि कोदेसर के अध्यापक रामचंद्र मीणा, राज्य बीमा एवं प्रानि विभाग कार्यालय के सूचना सहायक ऋषिकांत, रामावि केहरपुरा खुर्द के अध्यापक सुरेन्द्र सिंह तेतरवाल, बडाबाग की ढाणी की साथिन श्रीमती अनिता कुमारी, अल्पसंख्यक कार्यालय के कार्यक्रम अधिकारी इकबाल हुसैन, बीडीके अस्पताल के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. शुभकरण कालेर, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दयानंद, रारापपनि के परिचालक सचिन यादव, राउमावि ककराना के वशाशि राजवीर भालोठिया, वरिष्ठ सहायक कलेक्टे्रट परमेश्वर सिंह शेखावत, ग्रामीण आयुर्वेद चिकित्साधिकारी टोडपुरा डॉ. मदनलाल सैनी, नवलगढ़ उपखण्ड अधिकारी मुरारीलाल शर्मा, नायब तहसीलदार चिड़ावा ज्वाला प्रसाद मीणा, झुंझुनू तहसीलदार कपिल उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पचार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार आबुसरिया, महिला पर्यवेक्षक खेतडी श्रीमती रिचा कुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बबाई के प्रभारी अधिकारी डॉ. जिनेश सैनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांगियासर के नर्स ाा प्रमोद कुमार, उप स्वास्थ्य केन्द्र बडवाली की एएनएम संतोष मीना, भूमि विकास बैंक की सचिव सुश्री विभा खेतान, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता रोहिताश्व कुमार, झुंझुनू विकास अधिकारी प्रेमबिहारी माथुर, सावर्जनिक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता सुश्री सीमा मरोडिया, नगर परिषद के राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार शर्मा, राउमावि घोडीवारा खुर्द के प्रधानाचार्य राजेश कुमार बुरी, कानोडिया बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज झाझडिया, सेठ मोतीलाल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश रूहेला को सम्मानित किया जाएगा। समाजसेवी एवं व्यक्तिगत तौर पर खाजपुर नया के सुल्तान सिंह महला, न्यू हाउसिंग बोर्ड के डॉ. अनिल कुमार खीचड, डॉ. जुल्फिकार, राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनू, सेवा ज्योति आरआर मोरारका चेरिटेबल ट्रस्ट के गौतम आर मोरारका, अम्बुजा सीमेंंट फाउंडेशन चिडावा द्वारा संचालित कौशल एवं उद्यमिता विकास संस्थान के प्रधानाचार्य, रसोडा के नीरज चौधरी, एमडी टेंट हाउस के इफ्तेखार खान एवं 108 एम्बुलेंस नरहड के पायलट विजेश कुमार सैनी को सम्मानित किया जाएगा।