ताजा खबरसीकर

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए यात्रियों का चयन लॉटरी से किया

जिला कलेक्टर ने

सीकर जिला कलेक्टर सी.आर.मीना ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के लिए यात्रियों का चयन मंगलवार को लॉटरी से किया। जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता प्रभारी अधिकारी विनोद कुमार दाधीच ने बताया कि इस योजनान्तर्गत हवाई यात्रा द्वारा 127 तीर्थ यात्री एवं रेल मार्ग से 123 यात्री कुल 250 तीर्थ यात्रियों का चयन लॉटरी द्वारा किया गया। निर्धारित कोटे के बराबर आरक्षित सूची की लॉटरी निकाली गई। रेल द्वारा सात स्थानों रामेश्वरम्, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी,. वैष्णोदेवी,मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेर, सलीम चिश्ती (फतेहपुर सीकरी), आगरा-हजरत निमाजुद्दीन औलिया (नई दिल्ली), गोवर्धन जी (परिक्रमा), मथुरा-वृन्दावन-बरसाना (बृज सर्किट) एवं हवाई जहाज द्वारा अमृतसर-आनन्द साहिब, श्रवणबेलगोला-बैंगलोर, गोवा ,शिरडी, शनि,कामाख्या-गुवाहाटी, उज्जैन, देहरादून-हरिद्वार ,गंगासागर, पशुपतिनाथ-काठमाण्डू(नेपाल) के लिये यात्रा करवाई जावेगी। चयन की सूचना देवस्थान की वेब-साईट, जिला कलेक्टर कार्यालय एवं जिला परिषद (ग्राविप्र) सीकर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। देवस्थान विभाग द्वारा संबंधित के मोबाईल पर भी चयन की सूचना भेजी जा रही है। चयनित यात्रियों को माह सितम्बर-अक्टूबर 2019 तक यात्रा करवाई जानी प्रस्तावित है।

Related Articles

Back to top button