लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] भाजपा नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र सिंह शेखावत जाजोद ने गुरुवार को चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर से सचिवालय स्थित कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर शेखावत ने चिकित्सा मंत्री को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। शेखावाटी की राजनैतिक व संगठनात्मक गतिविधियों की चर्चा परिचर्चा की। इस दौरान शेखावत ने क्षेत्र की चिकित्सा संबंधी जानकारी से भी अवगत कराया।