चूणा चौक स्थित पार्क में
झुंझुनूं, स्थानीय चूणा चौक स्थित पार्क में विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। जानकारी देते हुए भाजपा ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार प्रातः 11 बजे महान क्रांतिकारी, एक साहसी देश भक्त एवं समाज सुधारक वीर सावरकर की पुण्यतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में मनाई गई । अतिथि के रूप में भाजपा नेता प्यारेलाल ढुकिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष इन्द्राज सैनी व झुंझुनू नगर मंडल अध्यक्ष गणेश तिवाड़ी थे। इस मौक़े पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष मावंडिया ने कहा कि विनायक दामोदर सावरकर दुनिया के अकेले स्वातंत्र्य योद्धा थे । जिन्हें दो दो आजीवन कारावास की सजा मिली उनको पूरा करके भी वो राष्ट्र जीवन में सक्रिय रहे। उन्होंने जीवन भर भारत की स्वतंत्रता के लिए युद्ध लड़ा वे पहले स्नातक थे जिनकी उपाधि को स्वतंत्रता आंदोलनों में भाग लेने के कारण अंग्रेज़ सरकार ने वापस ले लिया। वीर सावरकर पहले ऐसे भारतीय विद्यार्थी थे जिन्होंने इंग्लैंड के राजा के प्रति वफ़ादारी की शपथ लेने से मना कर दिया जिसके फलस्वरूप उन्हें वकालत करने से रोक दिया गया था। तिरंगे के बीच में धर्म चक्कर लगाने का सुझाव सर्व प्रथम वीर सावरकर ने ही दिया था । वे पहले ऐसे भारतीय राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने सर्व प्रथम विदेशी वस्त्रों की होली जलायी । उन्होंने सबसे पहले पूर्ण स्वतंत्रता को भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का लक्ष्य घोषित किया। उनके अलावा प्यारेलाल ढुकिया, इन्द्राज सैनी, जिला प्रवक्ता संजय मोरवाल ये भी अपने विचार रखे। इस मौक़े पर जिला उपाध्यक्ष अरुण सिहाग, भाजपा नेता उमा शंकर मैंहमियाँ, अजय तिवारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विमला चौधरी, महेश बसावतिया, ममता शर्मा, पार्षद बुद्ध राम सैनी , विजय सैनी, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, रामनिवास सैनी, श्रीराम सैनी, पंकज बावलिया, चंद्रभान ख़ाजपुरिया, राकेश सहल, दीपक स्वामी, पंकज टेलर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजली देखकर वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी। मंच संचालन जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने किया।