महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत
चूरू, महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2019-20 में 01 अप्रैल, 2019 से 30 सितम्बर, 2019 तक हुए कार्यों एवं लेखों एवं 14वां वित्त आयोग, स्वच्छ भारत अभियान एवं राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम योजनान्तर्गत संपादित कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण के लिए जिले की ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि 27 फरवरी को चूरू ब्लॉक के घांघू, ढाढर, लाखाउ, दुधवाखारा, खांसोली, सिरसला, लोहसना बड़ा, खींवासर, सहजूसर में ग्राम सभाएं होगी। इसी दिन रतनगढ के भानूदा, सिकराली, लोहा, रतनादेसर, नूंवा, पड़िहारा, सिमसिया में, तारानगर के मिखाला, अलायला, सात्यूं, हड़ियाल, राजपुरा, ढाणी कुम्हारान, झाड़सर छोटा में, सुजानगढ के आबसर, हरासर, रणधीसर, जैतासर, भानिसरिया तेज. में, सरदारशहर की ढाणी पांचेरा, डालमाण, आसपालसर बड़ा, बिल्यूबास रामपुरा, बोघेरा, बुकनसरा छोटा, फोंगा, भरथरी, मेहरासर उपाधि, मेहरी राज., बुकनसर बड़ा, रातुसर, शिमला में, राजगढ ब्लॉक की भैंसली, नवां, रामपुरा, हमीरवास, गुगलवा, थिरपाली, नीमां, नोरंगपुरा, जसवंतपुरा, बींजावास, डोकवा, रतनपुरा, लम्बोर बडी, राघा छोटी में तथा बीदासर में तेहनदेसर, सडू छोटी, अमरसर, कातर छोटी में ग्राम सभाएं आयोजित होगी।