चिकित्साताजा खबरसीकर

पीएचईडी के एईएन, जेईएन सहित जिले में 8 नए कोरोना पॉजीटिव

सीकर जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या हुई 685

सीकर, सीकर जिले में शुक्रवार को खण्डेला में जलदाय विभाग में कार्यरत एईएन, जेईएन व पम्प ऑपरेटर सहित 8 नए कोरोना पॉजीटिव मिले हैं नीमकाथाना, लक्ष्मणगढ, फतेहपुर, श्रीमाधोपुर और सीकर शहर में एक-एक तथा खण्डेला क्षेत्र में तीन कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें दो महिलाएं और 6 पुरूष है। पांच क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए है। वहीं एक प्रवासी है, जो दूसरे राज्य से आया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 685 पहुंच गई है। इनमें से 603 स्वस्थ हो चुके हैं। 75 रोगी उपचाराधीन हैं। 498 प्रवासी पॉजीटिव पाए गए हैं, जो दूसरे राज्यों से आए हैं। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कन्टेन्मेंट व बफर जोन बनाकर सर्वे, सैम्पलिंग की गतिविधियां शुरू कर दी है। विभाग की ओर से पॉजीटिव पाए गए व्यक्तियों की कोन्टेक्ट व टैवल हिस्ट्री जुटाई जा रही है। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि नीमकाथाना क्षेत्र के चेता की ढाणी भूदोली की 46 वर्षीय महिला जयपुर इलाज के लिए गई थी, जो कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। उसका सैम्पल जयपुर में लिया गया था। महिला को जयपुर के आरयूएचएस में भर्ती किया गया है। इसके अलावा लक्ष्मणगढ क्षेत्र के गांव नेछवा में 40 वर्षीय युवक तथा फतेहपुर के वार्ड पांच में मुम्बई से आया 36 वर्षीय युवक और श्रीमाधोपुर क्षेत्र के दिवराला गांव में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 31 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।

  • खण्डेला में दो अभियंता सहित तीन पॉजीटिव
    वहीं खण्डेला के पीएचईडी विभाग में एईएन के पद पर कार्यरत 27 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय जेईएन और 53 वर्षीय पम्प ऑपरेटर पॉजीटिव पाए गए हैं। ये तीनों क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं। वहीं सीकर शहर के वार्ड 28 के रामलीला मैदान क्षेत्र में 21 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है। यह भी क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुआ है। इन सभी को सांवली के डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने शुक्रवार को सांवली के कोविड सेंटर से 23 जनों को डिस्चार्ज किया गया है।
    -शुक्रवार को लिए 840 सैम्पल
    जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण की गतिविधियां मुश्तैदी के साथ की जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर आईएलआई लक्षणों सी पीडित परिजनों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। वहीं अन्य राज्यों से आए व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन कर उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है और जांच के लिए सैम्पल भी लिए जा रहे है। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 42 हजार 736 सैम्पल लएि जा चुके हैं। इनमें से 40 हजार 964 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। शुक्रवार को लिए गए 840 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। विभाग की ओर से दांता क्षेत्र में 220, फतेहपुर ब्लॉक में 67, खण्डेला में 37, कूदन में 11, लक्ष्मणगढ में 86, नीमकाथाना क्षेत्र में 66, पपिराली ब्लॉक में 195, श्रीमाधोपुर क्षेत्र से 88 और सीकर शहर से 70 सैम्पल लिए गए है।

Related Articles

Back to top button