झुंझुनूताजा खबरराजनीति

मोदी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी का भाजपा ने विरोध कर राहुल गांधी व ओला फूंका का पुतला

चिड़ावा प्रधान इंदिरा डूडी ने की थी टिप्पणी

झुंझुनूं, सुलताना ग्राम में शनिवार को यातायात मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला के नागरिक अभिनंदन समारोह में चिड़ावा प्रधान इंदिरा डूडी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए भा ज पा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया के नेतृत्व में राहुल गांधी व स्थानीय विधायक बृजेंद्र ओला का पुतला फूँका। इस मौक़े पर ज़िलाध्यक्ष मावंडिया ने कहा कि इंदिरा डूडी द्वारा विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी कांग्रेस की संकुचित मानसिकता की परिचायक है उन्होंन कहा कि कांग्रेस के नेता यह स्पष्ट करें कि इस प्रकार के बयान देकर क्या वे इस देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहते हैं। कांग्रेस के नेताओं को सिर्फ एक समुदाय विशेष की ही चिंता रहती है। राज्य के मंत्री की उपस्थिति में इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना बयान पर मंत्री की मौन सहमति भी बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने कहा कि इंदिरा डूडी को इसके लिए जिले की जनता के सामने माफ़ी मांगनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि शनिवार को सुलताना में यातायात मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला के नागरिक अभिनंदन समारोह में चिड़ावा प्रधान ने कहा था कि यदि देश में हिन्दुओं जितने मुसलमान होते तो प्रधानमंत्री दिन में सात बार नमाज पढ़ते ।इस दौरान राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वभर पूनिया,जिला उपाध्यक्ष प्यारे लाल ढूकिया,सुनील लम्बा, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी,अतुल खीचड, शहर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बहादुर स्वामी, अर्जुन महला, मंजु चौहान, सुधा पंवार, ममता शर्मा, दलीप सैनी,रवि लाम्बा, विजेंद्र हटवाल, उपाध्यक्ष ललित जोशी,जगदीश गोस्वामी,रामनिवास सैनी,आई टी के जिला संयोजक सौरभ सोनी,सोशल मीडिया जिला संयोजक सुभाष सैनी,युवा मोर्चा महामंत्री नरेंद्र सिंह, विजय चावला, कुलदीप पूनिया, ममता शर्मा, मनीष सैनी,श्रीराम सैनी , ख़यालीराम कुमावत , योगेन्द्र कुमावत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button