स्व.मुकेश की पुण्य तिथि पर सांस्कृतिक समारोह आयोजित
झुंझुनू, संस्कार भारती झुंझुनू के तत्वावधान में, सिने जगत के मान पार्श्वगायक मुकेश की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शेखावाटी के ख्यातनाम कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गायन और नृत्यों की प्रस्तुति देकर स्व. मुकेश को श्रद्धांजलि दी I मुख्य अतिथि “राजस्थान गौरव” से सम्मानित टीकेऐन फायर सेफ्टी संस्थान के निदेशक व भारतीय मानवाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज सिंह थे I अध्यक्षता प्रसिद्ध कपडा व्यवसायी नंदकिशोर जालान ने की I विशिष्ठ अतिथि नगर परिषद् झुंझुनू के पूर्व चेयरमैन पवन पुजारी, डॉ. विद्या पुरोहित, देवेन्द्र सिंह खत्री, सहायक अभियंता प्रेमबिहारी माथुर थे I कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा डॉ. मनोज सिंह को फायर एंड सेफ्टी में उनकी सेवाओं के कारण “राजस्थान गौरव” से सम्मानित किये जाने पर उनके प्रशंसकों में ख़ुशी का माहौल है और इसी कड़ी में उनका नागरिक अभिनन्दन किया गया है I
इस अवसर पर राजस्थानी लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रो. पूनम शर्मा, सोनिया कुमारी, मनीषा चौधरी और सुनीता बाबल ने निर्यायक की भूमिका निभाई I प्राची खत्री ने शास्त्रीय नृत्य मोहे पनघट पे नंदलाल छेड़ गयो रे….पर नृत्य की प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया I विकास शर्मा ने मैं पल दो पल का शायर हूँ………संतोष ने जाने चले जाते हैं कहाँ…….कमल सैनी राजगढ़ ने चल अकेला चल…….प्रो. अभिषेक मीना ने कहीं दूर जब दिन ढल जाये……..रिद्धिमा शर्मा ने इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल……प्रेमबिहारी माथुर ने चन्दन सा बदन……….लक्ष्मी अग्रवाल ने किसी राह में किसी मोड़ पर…….राजकुमार चोहान ने आज तुम से दूर रहकर…….प्रीति शर्मा ने दुनियां बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई…..अनिल चंदेलिया ने जुबां पे दर्द भरी दास्ताँ चली आई……नवरत्न चारण ने चाँद सी महबूबा हो मेरी कब…..नरेन्द्र राठोड ने सजन रे झूठ मत बोलो………नव्या जैन ने किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार….गीत सुनाकर श्रोताओं की दाद बटोरी I इस अवसर पर ज्योति शर्मा, सोनिया सोनी, आदित्य सिंह भाटी, लालचंद सैनी, डॉ.संजय शर्मा, आचार्य पवन कुमार, प्रेम प्रकाश सैनी, हरसुख खेदड़ सहित सैंकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे I कार्यक्रम का संचालन अनिल शास्त्री राजगढ़ ने किया I