भाजपा के प्रदेश व्यापी आह्वान पर सौंपा ज्ञापन
झुंझुनूं, राज्य की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में गुरुवार को भाजपा ने जिला मुख्यालय पर कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्टी के मुख्य जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था, दलितों, महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ पार्टी के राज्य व्यापी आवाहन पर पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधिच, सांसद नरेन्द्र कुमार, विधायक सुभाष पूनिया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष मावंडिया ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 में चुनाव प्रचार के दौरान तात्कालीन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता के सामने एक नारा दिया कि अब होगा न्याय आज 20 माह बाद हर मोर्चे पर विफल कांग्रेस सरकार के मुखिया से राजस्थान की 8 करोड़ जनता चीख चीख कर, खून के आँसू रो कर पूछ रही है कि कब होगा न्याय। प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि इस कोरोना काल खण्ड में बिजली की वीसीआर , बढ़े हुए बिजली के बिल और खाद बीज ने किसानों को खून के आँसू रुला दिया है। विगत 2 वर्ष से राजस्थान में टिड्डियों का देश में सबसे बड़ा हमला लगातार हो रहा है। 2019 में 12 जिलों में18 हजार करोड़ की फसल समाप्त हुई व इस वर्ष अप्रेल माह में 33 में से 32 जिलों में टिड्डियों के आक्रमण का दंश किसानों ने झेला है। सांसद नरेंद्र कुमार ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वेट की बढ़ोतरी करके कोर्ट में खाज का काम किया है भाजपा के शासनकाल में पेट्रोल पर 26{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} वैट था वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इस वेट को बढ़ाकर 38{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} एवं डीजल में 18{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से बढ़ाकर 28{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} कर दिया साथ ही रोड से 50 पैसे की बढ़ोतरी कर दी देश में पेट्रोल डीजल पर सर्वाधिक वेट राजस्थान में है विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार में इस वर्ष 31 जुलाई में कुल 1 लाख 7 हजार 32 गंभीर अपराध के मुकदमे दर्ज हुए जिसमें से 40 हजार मुकदमों में ही चालान हुआ शेर 60 हजार अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है । इसी वित्तीय वर्ष में 2972 बलात्कार के मुकदमे दर्ज हुए जिनमें से मात्र 914 मामलों में चालान हुआ बाकी बलात्कारी पकड़ से बाहर है । ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनिया, महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, सरजीत चौधरी, सुरेन्द्र मेघवाल , उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा आदि पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।