चुरूताजा खबरराजनीति

बिजली कटौती को लेकर भाजपा ने लहराए काले झंडे

बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन

कुशासन का प्रयाय बन चुकी है कांग्रेस सरकार : रिणवां

रतनगढ़ में एक्सईएन कार्यालय के आगे किया प्रदर्शन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] बिजली की विभिन्न समस्याओं एवं अघोषित बिजली कटौति को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए काले झंडे दिखाए। पूर्व मंत्री के निवास से कार्यकर्ता हाथों पर काली पट्‌टी बांधकर एवं काले झंडे लेकर रवाना हुए तथा जोधपुर डिस्कॉम के एक्सईएन कार्यालय के आगे नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। इस दौरान रिणवां के नेतृत्व में एक्सईएन भूपेंद्रसिंह को बढ़े हुए बिजली बिल दिखाते हुए अपना आक्रोश जताया। इस अवसर पर हुई वार्ता में बिजली की चल रही विभिन्न समस्याओं एवं अघोषित बिजली कटौति को बंद करने की मांग की गई। भाजपा के जिला संगठन की ओर से घोषित एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन के दौरान रिणवां ने कहा कि कांग्रेस सरकार कुशासन व अराजकता की प्रयाय बन चुकी है। भाजपा की सरकार के दौरान छह से आठ घंटे किसानों को बिजली आपूर्ति की जाती थी, लेकिन कुशासन से घिरी कांग्रेस ने बंटाधार करते हुए दो घंटे भी किसानों को बिजली आपूर्ति नहीं कर पा रही है। अघोषित बिजली कटौति से आमजन पूरी तरह से त्रस्त हो चुका है। सरकार ने बिजली बिलों में कमी के प्रचार-प्रसार से प्रदेश की गाढी कमाई को उड़ाया है, जबकि आम आदमी के घरों में 10-10 हजार के बिजली बिल भेजे जा रहे हैं। डिमांड राशि जमा करने के बाद भी लोगों के बिजली कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। अधिकारियों से बात की जाए, तो बिजली के पोल व वायरों की कमी का रोना आम हो चुका है। इस अवसर पर भाजपा नेता श्याम पारीक, लीटू कल्पनाकांत, गोपाल पारीक, संजय पुरोहित, विकास रिणवां, पूर्व पार्षद जयप्रकाश चोटिया, प्रदीप सैनी, लालचंद पंवार, मनीराम पंवार, हरिकिशन सांखला, महेंद्र गुर्जरगौड़, सुभाष वर्मा, जयकुमार बिंयाला सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button