मध्य प्रदेश अफीम खरीद कर ले जा रहे थे हरियाणा
एक किलो बरामद अफीम की पुलिस ने दो लाख रुपए आंकी है कीमत
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर हिसार की ओर जा रही एक गुजरात नंबर की कार को जप्त कर एक किलो अफीम दूध बरामद किया। तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी मध्य प्रदेश से अफीम खरीद कर हरियाणा ले जा रहे थे। तथा बरामद अफीम की पुलिस ने दो लाख रुपए कीमत आंकी है। इस संबंध में थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा स्थानीय पुलिस अधिकारियों के सुपरविजन में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित बाईपास मोड़ के पास नाकाबंदी की गई थी ।तभी जिला स्पेशल टीम डीएसटी चुरु से सूचना मिली कि एक गुजरात नंबर की कार तेज गति से आ रही है जिसकी जांच जरूरी है । थोड़ी देर बाद हिसार की ओर जा रही गुजरात नंबर की एक सफेद कलर की कार आती हुई दिखाई थी। तथा कार चालक को कार को रोकने का संकेत दिया गया।तथा कार चालक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। और घबरा गया ।पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कर की डिक्की में एक प्लास्टिक थैली में एक किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई । पुलिस ने मौके पर ही आरोपी भवानी सिंह पुत्र भैरू सिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी रेवाढा सोडा थाना पचभद्रा जिला बाड़मेर तथा रमेश सिंह पुत्र मुल्तान सिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी कनोडिया पुरोहितान थाना चामू तहसील शेखाला जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अफीम को बरामद कर कार को जप्त कर लिया तथा एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।