सीकर, [लिखा सिंह सैनी ] बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्रांड एंबेसडर अभिलाषा रणवा द्वारा राजस्थान सरकार ने महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाने हेतु चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिनमें “इंद्रा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना” राजस्थान सरकार,”मुख्यमंत्री राजश्री योजना” सहित दर्जनों योजनाओं की जानकारी देकर महिलाओं को जागरूक किया। इस दौरान अभिलाषा ने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है महिलाओं व बालिकाओं के उत्थान हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा महिलाएं व बालिकाएं जुड़कर लाभान्वित हो सकें। यदि कोई महिला, बालिका या स्वयं सहायता समूह अपना उद्यम स्थापित करना चाह रहे हैं तो राज्य सरकार द्वारा “इंद्रा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना” के तहत नाम मात्र की दरों पर लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है। रणवा ने कहा कि महिला अधिकारिता विभाग सीकर में जाकर महिलाएं आवेदन पत्र भर सकती हैं। इस अवसर पर मनीषा शर्मा, इंद्रा जांगीड़, संतोष शर्मा सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं।