मुख्यमंत्री के नाम कनिष्ठ अभियंता को दिया ज्ञापन
जाजोद(अरविन्द कुमार) खण्डेला पंचायत समिति के ठिकरिया ग्राम के एनएच 52 पर स्थित जीएसएस पर आज भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के द्वारा की गई बिजली बिलों में बढ़ोतरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए। भाजपा कार्यकर्ता ने बिजली का बिल माफ करने, फ्यूल चार्ज एवं स्थाई शुल्क में की गई बढ़ोतरी वापस लेने, किसानों का बिजली बिल माफ करने, बिजली कटौती बंद करने, किसानों के अवैध वीसीआर भरना बंद करने व किसानों को दी गई सब्सिडी को शुरू करने की मांग को लेकर प्रवीण कुमार लाटा खेड़ी की मौजूदगी में ठीकरिया कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन दिया गया। पूर्व खण्डेला भाजपा अध्यक्ष फूल सिंह ऐचरा ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने 6 फरवरी 2020 को 1 करोड़ 13 लाख उपभोक्ताओं पर विद्युत दर पिक्स चार्ज पर 12 प्रतिशत बढ़ोतरी कर 70 पैसे प्रति यूनिट बिजली दरों में बढ़ोतरी कर उपभोक्ताओं पर 1400 करोड़ का अतिरिक्त भार डाल दिया। भाजपा सरकार के कार्यकाल में फ्यूल चार्ज 30 पैसे प्रति यूनिट था जिसको बढ़ाकर 58 पैसे प्रति यूनिट कर दिया। ऐचरा ने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा प्रत्येक कृषि कनेक्शन पर 833 रुपये की सब्सिडी छूट दी गई थी। जिसको वर्तमान कांग्रेस सरकार ने वापस लागू कर किसानों का अतिरिक्त भार बढ़ा दिया। इस अवसर पर नंदकिशोर जाँगीड़, सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश पूनिया, रामेश्वर लाल ऐचरा, गजेन्द्र सिंह शेखावात, लोकेन्द्र निठारवाल, शंकर रुलानियाँ, तोलू राम वर्मा, सुरेश पांवडा, गिरवर सिंह बडगुजर, राजेन्द्र बाजिया, भानाराम बाजिया,बंशीधर मीणा, छिंगनदास स्वामी, मोहन लाल बाजिया आदि लोग मौजूद थे।