चुरूताजा खबरपरेशानी

जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला भाजपा का शिष्टमंडल

छह माह से पानी के बिल का वितरित नहीं किए जाने की समस्या को लेकर

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर में जलदाय विभाग द्वारा लगातार गत छह माह से पानी के बिल का वितरित नहीं किए जाने की समस्या को लेकर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अरविन्द इंदोरिया के नेतृत्व में भाजपा का शिष्टमंडल विभाग के अधिशासी अभियंता अमरसिंह मीणा से मिलकर समस्या से अवगत करवाया एवं समाधान के लिए लिखित में पत्र भी प्रेषित किया । मंडल अध्यक्ष इंदोरिया ने कहा कि गत छह महीने से जलदाय विभाग द्वारा पानी के बिलों का वितरण शहर में नहीं किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में जनता को काफी परेशानी एवं नुकसान का सामना करना पङेगा, एक साथ बिल आने से एक मुश्त राशि जमा करवानी पङेगी जो गरीब जनता के लिए अनुचित है इसके साथ ही कम्प्यूटर से बिल निकल चुके हैं उनमें प्लेन्टी अंकित होना भी लाजमी है, उस प्लेन्टी से भी जनता को अनावश्यक भार वहन करना पङेगा ।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मार्च माह में बकाया बिलों पर प्लेन्टी, ब्याज और शास्ती की छूट दी गई थी, बिल वितरण न होने से उसका लाभ भी आमजन को नहीं मिल पाया, इसलिये जनता को अविलंब बिलों का वितरण हो, जो छूट पहले दी गई थी वो छूट मिले , किसी भी प्रकार की प्लेन्टी जनता को वहन करनी ना पङे । इस बात के लिए सार्थक वार्ता भाजपा के शिष्टमंडल द्वारा की गयी, जिस पर विभाग के अधिशासी अभियंता ने सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए भविष्य में समय पर बिल का वितरण करवाने का आश्वासन दिया और सम्बंधित ठेकेदार पर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही ।भाजपा के शिष्टमंडल में मंडल उपाध्यक्ष मदनलाल सैनी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मोहनलाल बबेरवाल, मनोज हारित, प्रकाश चन्द्र पारीक, पार्षद रामकिशन माटोलिया आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button