वैदिक आश्रम पिपराली में
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] ग्राम करणीपुरा में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा लगायी जायेगी। जिसक भव्य अनावरण कार्यक्रम 18 जून शनिवार को आयोजित होगा। इसके बैनर का विमोचन वैदिक आश्रम पिपराली में सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती द्वारा किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र जाटोलिया, नवदीप सिंह जाटोलिया, बीएल चक, गोविन्द जाटोलिया, रोहित जाटोलिया एवं वरिष्ठजन व युवा मौजूद थे।