विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय के सामने किया गया धरना प्रदर्शन
दांतारामगढ़(लिखा सिंह सैनी) राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली की दरों को लेकर भाजपा द्वारा हल्ला बोल धरना प्रदर्शन किया गया । दांतारामगढ़ भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने दांतारामगढ़ विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही बढ़ाई गई बिजली की दरों को वापस लेने व आम उपभोक्ताओं का 4 माह का बिजली का बिल माफ करने एवं किसानों के बिजली के बिल माफ करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। दांतारामगढ़ उप प्रधान बसंत कुमावत ने बताया की कांग्रेस सरकार बिजली के बिलों की अधिक दर पर किसानों व मजदूर वर्ग के लोगों को कोरोना काल के चलते बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए कांग्रेस की राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना काल के 4 माह के बिजली के बिल माफ किए जाए व किसानों के बिजली का बिल माफ किया जाए। कम दर पर बिजली के बिल दिए जाएं और फ्यूल सरचार्ज के नाम पर वसूली जा रही राशि को बंद किया जाए। इसको लेकर सोमवार को भाजपा मंडल दांतारामगढ़ कार्यकर्ताओं के साथ दांतारामगढ़ के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान काफी संख्या में भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।