ताजा खबरशेष प्रदेश

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

शिविर में 165 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण

रेनवाल (नितीश सांवरिया ) अंकित सेवा संस्थान ने शहीद मेजर आलोक माथुर की जयन्ती व अंकित शर्मा की पाँचवी पुण्यतिथि पर कैप्टन आर.एस.माथुर एवं आचार्य बालमुकुंदाचार्य महाराज के सानिध्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 165 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर का प्रारंभ कार्यक्रम संयोजक ताराचन्द शर्मा ने रक्तदान कर किया। अंकित सेवा संस्थान प्रदेशाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि रक्त ऐसी चीज है जिसको किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। यह सिर्फ मानव शरीर में ही निर्मित होता है। मानव सेवा के लिए हर तीन महीने में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। आचार्य बालमुकुंदाचार्य महाराज ने रक्तदाताओ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य जरुरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के साथ ही युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना है। इस अवसर पर विश्ववसनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा, उपाध्यक्ष चन्द्रभान शर्मा, सुप्रसिद्ध संगीत कलाकार हिरेन्द्र कुमार भट्ट, भाजपा नेता रजत डागा, समाज सेवी रामनिवास यादव, मोतीराम कुमावत, मनोज शर्मा, कार्यक्रम संयोजक ताराचन्द, अशोक बागड़ा, अंकित सेवा संस्थान प्रदेश महामंत्री रामावतार चौधरी ने शिविर में रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र व सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button