मण्डावा विधानसभा क्षेत्र में
बिसाऊ, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवमतदाता अभियान में विधानसभा स्तरीय कार्यशाला में टांई ग्रामीण मण्डल के गाँव पिलानी खुर्द के मुख्य चौक में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया के मुख्य आतिथ्य में नवमतदाता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता पूर्व सरपंच जयसिंह कुल्हरी ने की। इस अवसर पर ढूकिया ने नवमतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत देश युवाओं का देश है। युवा मतदाता देश-प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायंेगे एवं नवमतदाता कार्यशाला से युवाओं को भाजपा की रीति नीति से भी जोड़ा जाएगा। भाजपा का नवमतदाता अभियान राष्ट्रहित मे है। अतः नवमतदाता नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मतदान करें। इस अवसर पर विधानसभा के नवमतदाता अभियान के संयोजक महेन्द्र चन्दवा ने कहा की नवमतदाता अभियान को विधानसभा के सभी मण्डलों मे चलाया जाएगा। भाजपा नेता अतुल खीचड़ ने भी विचार रखते हुए कहा कि नवमतदाता अभियान के जरिए संगठन की नितियांे से अवगत करवाकर नवमतदाताओं को राष्ट्रहित में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर नवमतदाता अभियान के मण्डल संयोजक अजित सिंह शेखावत, सह संयोजक मनीष कुमार, पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार कुल्हरी, मौजास सरपंच मुकेश झाझडि़या, बूथ अध्यक्ष राजू सिंह शेखावत, कृष्ण भार्गव, मनोज शर्मा, सुरजीत कालेर, कृष्ण सैन, भंवर सिंह शेखावत, नेमीचन्द ढाका, अनिल कुल्हरी, रूघवीर सिंह शेखावत, गजेन्द्र ढाका, प्रमोद ढाका, पिंटू सिंह, बाबूलाल सैन, शुभकरण सिंह, पेप सिंह शेखावत, रामसिंह शेखावत, कनिष्क धायल, शुभकरण सिंह नायक, राजेश सैन, प्रेमाराम नायक, श्रीराम सिंह, राम सिंह शेखावत, नरेन्द्र ढ़ाका इत्यादी ग्रामीण जन उपस्थित थे।