लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने
खेतड़ी, (विजेन्द्र शर्मा) कस्बे में संचालित सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को कस्बे के उपकारागृह में कैदियों को 50 से अधिक कंबल वितरित की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ट्रस्ट के जिला प्रमुख राधेश्याम सुखाड़िया खेतड़ी डीएसपी राजेश कसाना, खेतड़ी सीआई विनोद सांखला, थे तथा विशिष्ट अतिथि कार्यवाहक जेलर मनीराम, समाजसेवी ईश्वर पांडे, पंचायत समिति सदस्य पंकज शर्मा थे । जिला प्रमुख राधेश्याम सुखाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था पिछले 03 वर्षों से नर सेवा नारायण सेवा के संकल्प को लेकर चल रही है तथा संस्था के तीन मुख्य उद्देश्य हैं जिन पर संस्था काम कर रही है और समाज के गरीब, असहाय, विधवा विकलांग आदि के लिए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में उनकी मदद करना हमारा मुख्य उद्देश्य है खेतड़ी डीएसपी राजेश कसाना ने बताया कि आपकी संस्था समाज के लिए बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही है और हमारी तरफ से इस कार्य के लिए पूर्ण रूप से सहयोग किया जाएगा । खेतड़ी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया की नगर पालिका क्षेत्र में अधिकतर दिव्यांगों के प्रमाण पत्र हमने ऑनलाइन तथा उनके बस पास जारी करवा दिए हैं और आगे भी हमारा समाज के गरीब असहाय,विकलांग लोगों के लिए पूर्ण रुप से सहयोग किया जाएगा और सरकारी योजनाएं जन जन तक पहुंचाने में और भी गति दी जाएगी । उप कारागृह प्रभारी मनीराम ने ट्रस्ट का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद प्रकट किया। इस मौके पर जिला प्रमुख राधेश्याम सुखाड़िया डीएसपी राजेश कसाना सीआई विनोद सांखला, खेतड़ी प्रभारी सुनील कुमार, चिड़ावा प्रभारी रजनीकांत मिश्रा, समाजसेवी पीतराम, कार्यवाहक जेलर मनीराम, समाजसेवी ईश्वर पांडे, पंचायत समिति सदस्य पंकज शर्मा, वार्ड प्रमुख रामेश्वर लाल कुमावत, योग शिक्षक मुकेश कुमार, अध्यक्ष अजय कुमार, उपाध्यक्ष सुनील कुमावत, देव रोड प्रमुख राहुल शर्मा, हेड कांस्टेबल मुरली मनोहर, मोहन सिंह शीशराम मुकेश ताराचंद शकुंतला ओम सिंह विकास कुमावत आदि मौजूद रहे ।