राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में
झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन प्रात: कालीन सत्र में विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई तथा पेड़-पौधो को पानी दिया। साथ ही खेल मैदान को भी सवांरा गया। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय ने स्वयंसेवकों को बताया कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने स्वास्थ्य से सम्बन्धित बातों की चर्चा की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी राकेश कुमार झाझडिय़ा की देखरेख में श्रमदान किया गया।