सरदारशहर ब्लॉक के भोजासर छोटा में वृद्ध दंपत्ति को मिला सभी 9 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन का लाभ
चूरू, राज्य सरकार के अभिनव पहल पर हो रहे महंगाई राहत कैंप वाकई आमजन के लिए राहत साबित हो रही हैं। एक-एक लाभार्थी को अनेक योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वहीं बुधवार को भोजासर छोटा के कैंप में आए एक वृद्ध दंपत्ति को ग्रामीण क्षेत्र के लिए राहत कैंप में शामिल सभी 9 योजनाओं का लाभ मिला। एसडीएम बिजेंद्र सिंह के मुताबिक, सरदारशहर ब्लॉक की ग्राम पंचायत भोजासर छोटा में हुए कैम्प में अर्जुन सिंह पुत्र जीवराज जाति राजपूत, उम्र 62 वर्ष अपनी पत्नी सहित उपस्थित हुए। जब शिविर प्रभारी एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने देखा कि वे एक थैली में कागज लिए एक टेबल से दूसरी टेबल पर घूम रहे हैं तो उन्होंने खुद जाकर ग्रामीण से इसके बारे में पूछा। उन्होंने अपना नाम अर्जुन सिंह तथा पत्नी का नाम प्रेम कंवर बताया। एसडीएम के पूछने पर अर्जुन सिंह ने बताया कि गांव के आम-गुवाड़़ में उसने महंगाई राहत कैंप के बारे में सुना था तो चला आया लेकिन यहां किसी से कुछ पूछ नहीं पा रहा हूं। शिविर प्रभारी ने अर्जुन सिंह के कागजात देखे, उसमें जॉबकार्ड, जनाधार, घर और कुएं के बिजली के बिल, गैस सिलेंडर की डायरी के साथ साथ आधार कार्ड और खुद की रंगीन फोटो थी। शिविर प्रभारी ने हंसते हुए अर्जुन सिंह को कहा कि ‘‘बाबा थारा कागज तो पूरा है, ल्यो आओ मैं खुद चाल के थारो रजिस्ट्रेशन कराऊं।’’
कैम्प स्थल पर रजिस्ट्रेशन की टेबल पर पहुंचकर शिविर प्रभारी ने स्वयं, अर्जुन सिंह का रजिस्ट्रेशन किया। अर्जुन सिंह को राहत कैम्प में एक ग्रामीण परिवार को देय अधिकतम नौ योजनाओं के लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर प्रभारी ने हंसते हुए अर्जुन सिंह को कहा कि ‘‘बाबा थे तो नौ की नौ योजना का लाभार्थी बन गया।‘‘ अर्जुन सिंह के चेहरे पर प्रसन्नता और कृतज्ञता थी क्योंकि वह थोड़ी देर पहले सोच रहा था कि क्या उसका रजिस्ट्रेशन हो पाएगा? और अब भी नौ की नौ योजनाओं का लाभ उसे मिल रहा है। कृतज्ञता जाहिर करते हुए अर्जुन सिंह ने कहा, ‘‘धन्य है गहलोत जी जिका म्हां जिस्यां गरीबां पेटै सोच रैया है अर म्हानै महंगाई सूं बचावणै रा जतन कर रैया है।’’