निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) रतनगढ़ के तत्वावधान में 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस ब्लॉक स्तरीय समारोह बुधवार को राजकीय प्रकाश उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया । उपखंड अधिकारी डॉ. अभिलाषा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता सीबीईओ भंवरलाल डूडी ने की । विशिष्ट अतिथि तहसीलदार बजरंग लाल कुलहरि, नायब तहसीलदार राजेंद्र गाडगिल व प्राचार्य विक्रम सिंह चौहान मंचस्थ अतिथि थे । इस अवसर पर उपखंड अधिकारी डॉ. अभिलाषा ने कहा कि लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मतदाताओं की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण होती है ।अतः सभी मतदाताओं को मतदान को राष्ट्रीय कर्तव्य मानकर पूर्ण जिम्मेदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए । कार्यक्रम में सीबीईओ भंवरलाल डूडी, तहसीलदार बजरंग लाल कुलहरि ने भी विचार व्यक्त किए । प्राचार्य विक्रम सिंह चौहान ने शाब्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. अभिलाषा ने सभी को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई । समारोह में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विधानसभा परिक्षेत्र के 12 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त नव पंजीकृत मतदाताओं एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित निबंध, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता में अव्वल विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के दौरान मैं भारत हूं गीत का भी वादन किया गया ।
संचालन शिक्षक राकेश गहलोत ने किया । इनका हुआ सम्मान –
निर्वाचन कार्यक्रम में बीएलओ, सुपरवाइजर एवं अन्य कार्मिकों के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने पर जैसराज जाट, लक्ष्मी नारायण, सूरजभान, जगदीश प्रसाद, कन्हैयालाल सैनी, भंवरलाल, गंगाराम, मुकेश चंद्र, विजयपाल शर्मा, राजेंद्र कुमार, भंवरलाल व शिशपाल सिंह दैया को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।