अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] शुक्रवार को जिला कलेक्टर सीकर के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंचायत समिति सभागार श्रीमाधोपुर के वीसी कक्ष में किया गया । उक्त बैठक में प्रशिक्षणार्थियों के चयन तथा सीकर में आगामी दिवसों में प्रशिक्षण शिविर बाबत दिशा निर्देश प्रदान किए गए। उक्त बैठक में श्रीमाधोपुर तहसीलदार लोकेंद्र मीणा, विकास अधिकारी अजय सिंह नाथावत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अजीतगढ़ रघुवीर सिंह, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर राकेश लाटा, जिला स्तरीय संयोजक महात्मा गांधी दर्शन समिति सीकर शिव नागा, ब्लॉक संयोजक रक्षपाल स्वामी व सह संयोजक मक्खन लाल सैनी सहित सम्बंधित लोग उपस्थित थे।