Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – बड़ा फैसला : सैनी समाज में अब हो सकेगी दो गोत्र छोड़कर शादी

सैनी समाज की हाल ही में संपन्न हुई जन चेतना महारैली मे किया गया प्रस्ताव पारित

इस खबर में जानिए क्या है गोत्र मिलान से संबंधित पूरा मामला

झुंझुनू, गत दिनों मे झुंझुनू जिला मुख्यालय पर माली सैनी समाज द्वारा जनचेतना महारैली का विशाल आयोजन किया गया था। महा रैली का आयोजन तो सफलतापूर्वक संपन्न हो गया लेकिन बहुत से समाज के प्रबुद्धजन जानना चाहते हैं कि इस महारैली में क्या-क्या प्रस्ताव पारित किए गए और क्या-क्या इसकी उपलब्धिया रही। इस महारैली के इफेक्ट और साइड इफेक्ट लेकर हम लगातार आपके सामने विश्लेषण प्रस्तुत करेंगे। वही आज हम जो जानकारी देना चाहते हैं वह यह है कि सैनी समाज के युवक एवं युवतियों का विवाह अब सिर्फ 2 गोत्र छोड़कर ही किया जा सकेगा। ऐसा प्रस्ताव जनचेतना महारैली में पारित किया गया। दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैनी समाज में विवाह संपन्न करने के लिए वर और वधू पक्ष के चार गोत्रों का मिलान किया जाता था और वह सभी विपरीत होने पर ही विवाह संपन्न करवाया जाता था लेकिन वर्तमान समय में लगभग हर समाज के युवाओं के सामने विवाह को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इससे सैनी समाज के युवा भी अछूते नहीं है।

जिसके चलते जनचेतना महारैली में यह प्रस्ताव पारित किया गया। सैनी समाज ने पहले स्वयं का, माता का, दादी का, नानी के चार गोत्रो को ध्यान में रखकर ही विवाह संपन्न करवाए जाते थे। लेकिन धीरे-धीरे नानी के गोत्र को तो पहले ही इस मिलान से दूर किया जाता रहा है। लेकिन अब वर्तमान में आ रही समस्याओं के चलते नानी और दादी दोनों के गोत्र पर ही शादी मैं विचार नहीं किया जाएगा। कहने का तात्पर्य है कि लड़के और लड़कियों का सिर्फ स्वयं का और मां की गोत्र को ही ध्यान में रखकर जोड़ियां बनाई जाएंगी। जिसके चलते सैनी समाज के युवक एवं युवतियों के विवाह में आ रही गोत्र की समस्याएं दूर हो सकेगी। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे पड़ोसी राज्य हरियाणा का सैनी समाज बहुत ही संपन्न समझा जाता है। वहां पर ऐसी शुरुआत लगभग 2 साल पहले ही शुरू कर जा चुकी है। अब इस नवाचार की बयार को हम राजस्थान के सैनी समाज में भी बहती हुई देखेंगे। जिसके चलते सैनी समाज के युवक-युवतियों के विवाह में गोत्र के कारण आ रही समस्याओं का समाधान हो सकेगा।

क्योंकि वर्तमान में लगभग हर समाज के सामने युवक एवं युवतियों के विवाह के संबंध में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते गोत्र मिलने के कारण दो युवक और युवतियों के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग होने के बाद भी संबंध नहीं होते थे। क्योंकि इसके बीच में नानी और दादी के गोत्र अड़चन बने हुए थे। सैनी समाज ने जनचेतना महारैली के माध्यम से इस अड़चन को दूर कर दिया है। वही इस जन चेतना रैली पर आपको और विश्लेषणात्मक खबरें आगे भी देखने को मिलेंगी जो कि राजनीतिक क्षेत्र से भी संबंधित होगी।

Related Articles

Back to top button