झुंझुनू, भौड़की श्री जमवाय ज्योति गौशाला में 19 मार्च को वेद लक्ष्णा गो चिकित्सालय एवं गोबर गैस प्लांट का लोकार्पण रविवार प्रातः 11:15 बजे गौऋषि श्री दत्त शरणानंद जी महाराज संस्थापक पथमेड़ा गौशाला द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थान गौसेवा समिति अध्यक्ष महंत दिनेश गिरी जी महाराज सहित अन्य संतों का सानिध्य भी रहेगा। इस अवसर पर गौ स्मारिका का विमोचन, गौ भक्त भामाशाहों का सम्मान, संतो द्वारा प्रवचन एवं झुंझुनू जिला गौ सेवा समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण आयोजित किया जावेगा तत्पश्चात सभी गौ भक्तों के लिए प्रसाद का आयोजन भी किया गया है।
इससे पूर्व प्रातः 7:00 बजे भगवताचार्य श्री कृष्णदास जी महाराज के सानिध्य में गौ माता की भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। 18 मार्च को एक शाम गौ माता के नाम कार्यक्रम में सायंकाल 7:00 से हवन, रात्रि 8:30 से कवि हरीश हिंदुस्तानी के सानिध्य में कवि सम्मेलन एवं रात्रि 10:00 से श्री प्रकाश दास जी महाराज के पावन सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय कार्यक्रम को गरिमामय रुप से संपन्न करवाने हेतु गौशाला के अध्यक्ष कैप्टन शिवराम सिंह गोदारा, सचिव कैलाश चंद डूडी, कोषाध्यक्ष रामसिंह शेखावत, कार्यक्रम संयोजक निरंजन सिंह जानू, श्यामसुंदर सौन्थलिया, गौरी शंकर गुप्ता, झुंझुनू जिला गौ सेवा समिति के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला, सचिव सुभाष क्यामसरिया, कोषाध्यक्ष पवन गाड़िया, दिनेश ढंढारिया, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, कैलाश व्यास लिखवा एवं अरविंद इंडाली आदि गौ भक्त कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।