दांता सीएचसी में
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को सुबह 10 से 5 बजे तक दांता के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। दांतारामगढ़ प्रधान गेंद कंवर, दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, मोटलावास सरपंच प्रभुसिंह शेखावत , बीसीएमओ अश्वनी कुमार के द्वारा स्तरीय स्वास्थ्य मेला दांता का शुभारंभ किया गया साथ में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले मे मातृ स्वास्थ्य सेवाएं, शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, स्कीन जांच, पोषण की जानकारी, अंधता, टेलीमेडिसिन के जरिए विभिन्न बीमारियों का परामर्श, टीकाकरण के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य व मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं तथा आंख, दांत, टीबी, गैर संचारी बीमारियों जैसे कि कैंसर, बीपी, शुगर, स्ट्रोक की स्क्रीनिंग, तंबाकू छुड़वाने के लिए काउंसलिंग, परिवार कल्याण सेवाओं और संसाधनों के उपयोग की काउंसलिंग की गई। इसके साथ ही केशलेस इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई।स्वास्थ्य मेले में उपस्थित डॉक्टर सहित स्टाफ, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।