अस्पताल के कूलर से पानी मिला नदारद व एसी है खराब
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम बिजेंद्रसिंह ने शनिवार को राजकीय अस्पताल का ढाई घंटे तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवा केंद्र का जायजा लिया तथा भर्ती रोगियों एवं उनके परिजनों से बातचीत करके चल रहे उपचार की जानकारी ली। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पूर्ण पालना करवाने के लिए बीसीएमओ डॉ मनीष तिवाड़ी एवं पीएमओ डॉ राकेश गौड़ को निर्देश दिए। सुबह साढ़े 11 बजे एसडीएम बिजेंद्रसिंह अस्पताल पहुंचे तथा पीएमओ ऑफिस में बैठ कर पीएमओ से जानकारी ली। निशुल्क मिलने वाली दवाओं के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। दोपहर ढेड बजे तक अस्पताल के विभिन्न वार्ड का दौरा कर रोगियों एवं उनके साथ आए परिजनों से निशुल्क मिलने वाली दवाईयों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान भर्ती रोगियों ने इमरजेंसी वार्ड एवं सर्जिकल वार्ड में चल रहे कूलरों में पानी नहीं होने तथा एसी बंद रहने की शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर एसडीएम ने पीएमओ के माध्यम से संबंधित वार्ड इंचार्ज को तलब किया तथा गर्मी के मौसम में लोगों को परेशानी नहीं हो इसलिए कूलरों में पानी डलवाने तथा एसी शुरू करने के लिए पाबंद किया गया। निरीक्षण के पश्चात एसडीएम ने बताया कि भर्ती रोगियों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था, कूलरों का उचित रखरखाव तथा अस्तपाल के अंदर व बाहर के परिसर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवाने के लिए पीएमओ को निर्देशित किया है।